अलीगढ़: इगलास तहसील के ब्लॉक गोंडा के बीआरसी कार्यालय पर शुक्रवार को एक शिक्षक के साथ दूसरे विद्यालय में तैनात शिक्षक ने अभद्रता कर दी। मामला इतना बढ़ा की दोनों के बीच गाली-गलौज हो गई।
सहायक अध्यापक सईद त्यागी ने बताया कि वह इगलास के गोरई स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात हैं। साथ ही जूनियर शिक्षक संघ के गोंडा ब्लॉक के मंत्री भी हैं। शैक्षणिक कार्य से बीआरसी गोंडा कार्यालय पर गए थे। आरोप है कि एबीएसए नहीं मिले। वहां पर गोंडा बीआरसी परिसर में संचालित विद्यालय के एक शिक्षक आए और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। धार्मिक टिप्पणी की। सईद त्यागी ने कहा कि वह शिक्षक को पहले से नहीं जानते। शिक्षक ने इस प्रकार का व्यवहार भी क्यों किया। यह भी नहीं समझ पाए। इस विवाद को लेकर थाने में तहरीर देने की तैयारी है। बीएसए को शिकायत कर दी है। इधर, संगठन ने भी इस प्रकरण पर नाराजगी जाहिर की है। जिलाध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने इस घटना को लेकर रोष जाहिर करते हुए कहा कि यह अभद्रता शिक्षक के साथ सहन नहीं की जाएगी। इस मामले में उच्चाधिकारियों को कार्रवाई करनी होगी। तभी मामला शांत होगा। इसके अलावा पीड़ित शिक्षक की ओर से आरोपी के खिलाफ थाने में भी तहरीर दिलवाने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।