उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (यूपी-टीईटी) और अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की लिखित परीक्षा रविवार को होगी।
अशासकीय महाविद्यालयों में 47 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2002 पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए पहले दो चरणों 34 विषयों की परीक्षा हो चुकी है। तीसरे चरण में 13 विषयों की परीक्षा होनी है। सुबह नौ से 11 बजे की पहली पाली की परीक्षा के लिए 16,787 और दोपहर दो से चार बजे की दूसरी पाली की परीक्षा के लिए 16,363 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। पहली पाली की परीक्षा के लिए प्रयागराज में 33 केंद्र और दूसरी पाली की परीक्षा को 32 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों को कुल 12 सेक्टरों में बांटा गया है।
वहीं, टीईटी 2021 परीक्षा रविवार को दो पालियों में होगी। प्रदेश भर में प्रथम पाली में दस से साढ़े बारह बजे तक 2554 केंद्रों पर प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी। द्वितीय पाली में 2:30 से पांच बजे तक 1754 केंद्रों पर उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी। पहली पाली में 12,91,628 और दूसरी पाली में 8,73,553 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
प्रयागराज में दोनों परीक्षाओं में तकरीबन एक लाख 17 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। शहर में टीईटी प्रथम पाली में 183 केंद्रों पर 84,116 वहीं, द्वितीय पाली में 132 केंद्रों पर 59,895 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
प्रयागराज में 183 केंद्रों पर टीईटी के 84 हजार से अधिक अभ्यर्थी और असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में 33,150 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। अभ्यर्थियों संग अभिभावक भी होंगे। ऐसे में रविवार को शहर में तकरीबन डेढ़ लाख की भीड़ का अनुमान है।