प्रयागराज : प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में संशोधित परिणाम जारी करने की मांग को लेकर मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। सचिव के न होने पर अभ्यर्थी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि जब तक सचिव पीएनपी को मिलकर ज्ञापन नहीं देंगे तब तक यहां से नहीं हटेंगे।
अभ्यर्थियों का आरोप है कि तीन माह बाद में हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है। अभ्यर्थियों को कहना है कि जब तक उचित आश्वासन नहीं दिया जाता है, तब तक नहीं हटेंगे। प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दूसरों जनपदों से भी दर्जनों महिला और पुरुष अभ्यर्थी पहुंचे।