यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम के करीब 17 हजार कर्मचारी 10 फीसदी महंगाई भत्ते का फायदा पाएंगे। सोमवार को इम्पावर्ड कमेटी ने महंगाई भत्ता देने को मंजूरी दे दी है। इस संबंध में रोडवेज की ओर से भी जल्द आदेश जारी किया जाएगा। इस आदेश से अन्य निगमों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी लाभान्वित होंगे।
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय महामंत्री गिरीश चंद्र मिश्र ने बताया कि सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो के प्रमुख सचिव मो. मुस्तफा ने महंगाई भत्ते की मंजूरी का आदेश जारी कर दिया है। इससे कर्मचारियों को 3 से 6 हजार रुपये तक फायदा मिलेगा।
यूपी रोडवेज कर्मचारी संघ के महामंत्री रमाकांत सचान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह एवं मीडिया प्रभारी रजनीश मिश्र ने बताया कि 10 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ने से कुल महंगाई भत्ता 17 फीसदी हो जाएगा। अब तक महंगाई भत्ता सात फीसदी मिल रहा है।
संघ के नेताओं ने कर्मियों से पूर्ण मनोयोग से काम करके 70 फीसदी लोड फैक्टर लक्ष्य को पूरा करने की अपील की है। साथ ही प्रमुख सचिव (परिवहन) राजेश कुमार सिंह एवं प्रबंध निदेशक नवदीप रिनवा के प्रति आभार जताया है।
मृतक आश्रितों की भर्ती जल्द
कर्मचारी नेताओं ने बताया कि रोडवेज के मृतक कर्मियों के आश्रितों की जल्द नियमित पदों पर भर्ती होगी। 699 पद स्वीकृत होने की पत्रावली शासन स्तर पर लंबित है। इसके साथ ही शासन स्तर पर 643 संविदा चालकों व परिचालकों के नियमितीकरण का प्रकरण चल रहा है। नए साल में आदेश जारी होने की उम्मीद है।