शिक्षक भर्ती 68500 में खाली बचे 26 हजार पदों पर भर्ती की मांग को लेकर बीटीसी प्रशिक्षुओं ने शनिवार को लोकभवन के सामने प्रदर्शन किया। यह अभ्यर्थी बची हुई सीटों को 30 व 33 प्रतिशत पासिंग नम्बर वाले इसी भर्ती के बीटीसी के अभ्यर्थियों से भरे जाने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने इन अभ्यर्थियों को जबरन बसों में भरकर ईको गार्डेन भेज दिया।
अभ्यर्थी तूफान सिंह ने बताया कि 2018 में हुई 68500 शिक्षक भर्ती में 26 हजार पद खाली रह गए हैं। 21 मई 2018 को जारी हुए शासनादेश के मुताबिक इस भर्ती में सामान्य व पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 33 फीसद और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए 30 प्रतिशत पासिंग नम्बर पर सफल माना गया था। आदित्य पांडे संघर्षी बताते हैं कि इसी भर्ती के अभ्यर्थी इन्हीं खाली पदों पर भर्ती की मांग कर रहे हैं। विभा द्विवेदी, मधु सिंह, सर्वेश वीरेन्द्र, आलोक सिंह, ऋषभ, विकास, आशुतोष शुक्ला मौजूद थे।