प्रयागराज : यूपी बोर्ड ने 2022 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए जिलों से प्राप्त केंद्रों की अनंतिम सूची रविवार को जारी कर दी। केंद्र निर्धारण नीति के अनुसार सभी 75 जिलों से प्राप्त सूची को ऑनलाइन उपलब्ध कराते हुए स्कूलों के छात्रों, अभिभावकों, प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों से आपत्तियां लेनी हैं। राज्य स्तरीय समिति इन आपत्तियों का निस्तारण करते हुए 24 जनवरी को अंतिम सूची प्रकाशित करेगी। केंद्र निर्धारण के बाद ही छात्र-छात्राओं को रोल नंबर जारी होंगे और उसी के आधार पर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
97