प्रयागराज : प्रदेश में पांच लाख रिक्त पदों पर भर्ती की उम्मीद और रोजगार संकट हल होने की उम्मीद छोड़ चुके नौजवान सोशल मीडिया पर मंगलवार से अभियान छेड़ने जा रहे हैं। बीएड उत्थान जन मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष संगीता पाल, बीटीसी संयुक्त मोर्चा के संजय तिवारी, उच्च शिक्षा संघर्ष मोर्चा के चंद्रेश कुमार आदि ने मिलकर अभियान तेज करने का निर्णय लिया है।
कहा कि भाजपा के घोषणापत्र में सभी रिक्त पद भरने आदि वायदे पूरे नहीं किए गए। क्या सपा या अन्य सभी पार्टियां अपने चुनावी घोषणा पत्र में रोजगार के लिए की गई घोषणाएं पूरा करेगी या नहीं। लघु, सूक्ष्म व मध्यम उद्योगों में 2.61 करोड़, मनरेगा में 1.50 करोड़, स्किल मैपिंग में 40 लाख रोजगार सृजन के दावे जमीनी हकीकत से अलग है।
सच्चाई यह है कि प्रदेश में रोजगार संकट चरम पर है। बीएड, बीटीसी, डीएलएड, एमटेक, बीटेक, एमसीए, पीएचडी डिग्री हासिल करने वाले युवा पांच से छह हजार रुपये की नौकरियों के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। कहा कि रोजगार के सवाल को चुनावी मुद्दा बनाने में पूरी ताकत झोंक दी जाएगी।