:प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) के पद पर चयन के बावजूद तैनाती के लिए ठोकर खा रहे शिक्षकों का जल्द समायोजन होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी-पीजीटी की 2016 और 2021 भर्तियों में चयनित 500 से अधिक शिक्षकों का समायोजन इसी महीने में करने की तैयारी कर ली है।चयन बोर्ड के इतिहास में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर समायोजन होने जा रहा है। टीजीटी-पीजीटी 2016 में चयनित तकरीबन 350 शिक्षकों की समायोजन सूची दो सप्ताह में आने की संभावना जताई जा रही है जबकि 2021 के चयनित 200 से अधिक शिक्षकों का समायोजन फरवरी अंत होने की उम्मीद है। हालांकि 2021 की समायोजन सूची अभी फाइनल नहीं हो सकी है क्योंकि लगातार प्रत्यावेदन आ रहे हैं।प्रदेश के 4500 से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में नई भर्ती के लिए चयन बोर्ड को टीजीटी-पीजीटी के तकरीबन पांच हजार रिक्त पदों की सूचना ऑनलाइन मिली है। बोर्ड ने नई भर्ती शुरू करने से पहले चयन के बावजूद भटक रहे शिक्षकों के समायोजन का निर्णय लिया है। ऐसा करने से आए दिन हाईकोर्ट में होने वाले मुकदमों से भी चयन बोर्ड को राहत मिल जाएगी।
गलत अधियाचन के कारण भटक रहे चयनित शिक्षक
एडेड कॉलेजों में रिक्त पदों की गलत सूचना के कारण सैकड़ों शिक्षक चयन के बावजूद भटक रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षकों की ओर से रिक्त पदों की सूचना भेजी गई थी लेकिन संस्था आवंटन के बाद जब चयनित अभ्यर्थी पहुंचे तो पता चला कि वहां पहले से कोई काम कर रहा है। स्कूल अल्पसंख्यक है, प्रमोशन या कोर्ट के आदेश से पद भर गया या फिर किसी दूसरे कारण से ज्वाइनिंग नहीं हो सकी।