महराजगंज। निज संवाददाता
विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, निर्भीक व शांतिमय ढंग से कराने के लिए आईटीएम चेहरी में पोलिंग पार्टियों का शिफ्टवार प्रशिक्षण चल रहा है। इसमें 19 फरवरी से 24 फरवरी तक 190 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे। चेतावनी दिए जाने के बाद भी वह प्रशिक्षण में शामिल नहीं हुए। इस पर सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल ने अनुपस्थित सभी कर्मियों का प्रशिक्षण के दिन का वेतन रोकने व विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
जिले में तीन मार्च को मतदान होना है। इसके लिए 2221 पोलिंग पाटियां बनी हैं। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी के साथ मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय हैं। मतदान कराने में कोई दिक्कत न आए, इसके लिए सभी मतदान कार्मिकों का निर्धारित तिथियों को शिफ्टवार प्रशिक्षण आईटीएम चेहरी में चल रहा है। प्रशिक्षण 19 फरवरी से चल रहा है जो 27 फरवरी तक चलेगा। 19 से 24 फरवरी तक कुल 190 मतदान कर्मियों ने प्रशिक्षण नहीं लिया। 19 फरवरी को 44, 20 को 22, 21 को 32, 22 को 24, 23 को 32, 24 को 36 कर्मी अनुपस्थित रहे। इन्हें 27 फरवरी तक प्रशिक्षण में शामिल होने का निर्देश दिया गया था। लेकिन ये लोग प्रशिक्षण में शामिल नहीं हुए। इसपर सीडीओ ने अनुपस्थित सभी कर्मियों का अनुपस्थिति के दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। साथ ही विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि वह अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी करें।