UPHESC Assistant Professor Recruitment: उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) ने 47 विषयों के लिए चल रही असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में 20 विषयों का संशोधित रिजल्ट घोषित कर दिया है। आयोग यह भी कहा है कि सहायक आचार्य हिन्दी विषय के साक्षात्कार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 9 मार्च 2022 से होगा।
यूपीएचईएससी की ओर से 27 फरवरी, रविवार को जारी नोटिस के अनुसार, आयोग के विज्ञापन संख्या-50 में विज्ञापित 47 विषयों के 2002 पदों के सापेक्ष साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों का परिणाम 16 फरवरी को हुई आयोग की बैठक में अनुमोदित होने के बाद पोर्टल व वेबसाइट पर अपलोड किया गया था। इस अनुमोदित परिणाम में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण) अधिनियम-1994 के अनुपालन में विसंगतियों पाई गई थीं। आयोग द्वारा पूर्व घोषित परिणाम का परीक्षण करने के बाद विज्ञापित 47 विषयों के सापेक्ष 20 विषयों (संस्कृत, संगीत गायन, संगीत सितार, प्राचीन इतिहास, भूगोल, दर्शनशास्त्र, अर्थशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, सैन्य विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, प्राणि विज्ञान , भू-गर्भ विज्ञान, कृषि रसायन, कृषि अर्थशास्त्र, उद्यानिकी, पादप रोग, कृषि अभियंत्रण, कृषि सांख्यिकी एवं महिला अध्ययन ) में संशोधन किया गया है। रिजल्ट का परीक्षण किए जाने के बाद आयोग की 24 फरवरी को हुई बैठक में 20 विषयों संशोधित परिणाम को अनुमोदित किया गया।
संशोधित चयन परिणाम श्रेणीवार कटऑफ मार्क्स व रिक्त पदों की सूची व अभ्यर्थियों के रोल नंबरर आयोग के पोर्टल upsc2021.co.in व वेबसाइट uphesc.org पर उपलब्ध है। यहां डायरेक्ट लिंक पर भी रिवाइज्ड रिजल्ट चेक किया जा सकता है।