बरेली : खलील हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक चांद हाशमी ने कार्यवाहक प्रधानाचार्य मोहम्मद शरीफ को अस्थाई तौर पर हटा दिया है। उनके स्थान पर वरिष्ठ सहायक अध्यापक आफताब मिर्जा को कार्यभार सौंपा गया है। मोहम्मद शरीफ की शिकायतों के बाद प्रबंध समिति ने तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई थी। जांच समिति ने मोहम्मद शरीफ के विरुद्ध आरोप पत्र दिया है। मोहम्मद शरीफ पर नियुक्ति में गलत प्रमाण पत्र देने, प्रवेश शुल्क के नाम पर अवैध रूप से धन की उगाही करने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पद पर नियुक्ति के नाम पर लोगों से धन लेने, विद्यालय के कर्मचारियों का निजी कार्यों में उपयोग करने, स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों के विभागीय कार्यों को जानबूझकर लंबित करने, पैसे लेकर कार्य करने, स्टाफ के कुछ सदस्यों को अतिरिक्त लाभ देने, शिक्षकों की झूठी शिकायतें करवाने, स्कूल के पैसों का गलत तरह से प्रयोग करने, बिना इजाजत हरे पेड़ कटवाने, बिना इजाजत बीएड के छात्रों की टीचिंग शुरू कराने, स्कूल में समय से उपस्थित ना होने आदि आरोप लगाए गए हैं। उनसे इन सभी के संबंध में स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
146
previous post