मेरठ। यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 को लेकर कई तरह की अफवाहों से परीक्षार्थी परेशान हैं। इन अफवाहों में बताया जा रहा है कि बोर्ड परीक्षा 2022 में परीक्षा पैटर्न में बदलाव करते हुए 20 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न भी होंगे, जबकि यह सच नहीं है। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। प्रश्नपत्र 70 प्रतिशत सिलेबस से ही होगा। हाईस्कूल में 70 अंक की थ्योरी व 30 अंक का आंतरिक मूल्यांकन और इंटरमीडिएट में विषय के अनुरूप निर्धारित थ्योरी व प्रयोगात्मक अंक के अनुरूप ही परीक्षा होगी।
सचिव ने जारी किया स्पष्टीकरण
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबरों पर परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा पैटर्न में बदलाव को लेकर प्रश्न पूछे जाने पर परिषद सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र जारी कर स्थिति को स्पष्ट किया है। क्षेत्रीय सचिव मेरठ राणा सहस्त्रांशु कुमार ‘सुमन’ के अनुसार पेपर पैटर्र्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है। परिषद की वेबसाइट पर जो सिलेबस व माडल पेपर दिया गया है, उसी पर आधारित परीक्षा होगी।
10वीं नहीं, नौवीं में लागू हुआ है एमसीक्यू
दरअसल, यूपी बोर्ड ने इस वर्र्ष यानी 2022 की वार्षिक परीक्षा के लिए कक्षा नौवीं में 20 अंक का एमसीक्यू यानी बहुविकल्पीय प्रश्नों को शामिल किया है। नौवीं की वार्षिक परीक्षा 50 अंक की विस्तृत उत्तरीय, 20 अंक बहुविकल्पीय और 30 अंक आंतरिक मूल्यांकन आधारित हुई है। यही छात्र जब 2023 की बोर्ड परीक्षा में 10वीं की परीक्षा देंगे तो उनका प्रश्नपत्र इसी के अनुरूप यानी 50:20:30 पर आधारित होगा, जिसमें 50 अंक के विस्तृत उत्तरीय, 20 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। साथ ही 30 अंक का आंतरिक मूल्यांकन होगा।
21 मार्च को डीएम लेंगे परीक्षा केंद्रों की बैठक
मेरठ : 24 मार्च को शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा 2022 के संबंध में 21 मार्च को जिलाधिकारी परीक्षा केंद्र प्रभारियों संग बैठक कर तैयारियों का जायजा लेंगे। यह बैठक सीसीएसयू परिसर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में होगी। जिले में कुल 108 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दोपहर 12 बजे से एक बजे तक मवाना व सरधना तहसील में बने परीक्षा केंद्र और दोपहर तीन से चार बजे तक मेरठ तहसील क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों के प्रभारियों संग बैठक होगी।