गौराबादशाहपुर (जौनपुर): थाना क्षेत्र के बारी गांव स्थित माता कलावती इंटर कालेज के एक शिक्षक ने भुइली गांव निवासी 11 वीं कक्षा के छात्र आदित्य सरोज की शुक्रवार को डंडे से पिटाई कर दी। आरोप है क्लास में बैठे-बैठे प्यास लगने पर आदित्य पानी पीने हैंडपंप पर चला गया था। कक्ष में लौटा तो शिक्षक ने अपशब्द कहते हुए डंडे से पिटाई कर दी। आदित्य ने घटना की जानकारी दी तो विद्यालय पहुंचे स्वजन से साथ लेकर थाने गए और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मामले के बारे में पूछने पर विद्यालय प्रबंधक राम सिंह यादव ने बताया कि आरोपित शिक्षक को तत्काल विद्यालय से निष्कासित कर दिया गया है। उन्होंने पीड़ित छात्र के स्वजन से खेद भी जताया।
79