उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के दो स्कूलों में पांच छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं। इंदिरापुरम के सेंट फ्रांसिस स्कूल के दो और वैशाली सेक्टर-6 स्थित केआर मंगलम वर्ल्ड स्कूल के तीन छात्र पॉजिटिव मिले हैं।
रविवार को स्कूल प्रबंधन ने छात्रों के अभिभावकों को इस संबंध में जानकारी दी है। साथ ही तीन दिन के लिए स्कूल बंद करने का आदेश दिया है। कोरोना की तीसरी लहर खत्म होने से प्रदेश सरकार ने अधिकतर पाबंदियां हटा दी हैं। ऐसे में जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूल खुल गए हैं। इसी बीच बच्चों के बीच संक्रमण फैलने का खतरा मंडराने लगा है। रविवार को इंदिरापुरम के सेंट फ्रांसिस स्कूल के दो छात्रों का कोरोना संक्रमित होना स्कूल प्रबंधक व अभिभावकों के लिए चिंता की बात बन गई है।
सेंट फ्रांसिस स्कूल प्रबंधन से जुड़े जोमोन जॉन ने बताया कि कोराना संक्रमित पाए गए दोनों बच्चों में से इंदिरापुरम निवासी एक छात्रा तीसरी कक्षा से है और नोएडा निवासी एक छात्र नौवीं कक्षा से है। दोनों बच्चे बुधवार से स्कूल नहीं आ रहे थे। जैसे ही सूचना मिली तो स्कूल को सेनेटाइज करवाया गया है। तीन दिन के लिए स्कूल बंद कर दिया गया है। सभी कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी। इसके बाद तीन दिन छुट्टियां है। ऐसे में अगले सोमवार यानी 19 अप्रैल से ऑफलाइन कक्षाएं होंगी।
वहीं, वैशाली सेक्टर-6 स्थित केआर मंगलम वर्ल्ड स्कूल के तीन छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । स्कूल के व्यवस्था प्रबंधक आनंद सिंह के मुताबिक उन्हें रविवार को इसकी जानकारी मिली। जिसके बाद स्कूल और स्कूल की बस को सेनेटाइज करा दिया गया है। स्कूल अगले तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए ऑनलाइन क्लास जारी रहेगी।