प्रयागराज : रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) प्रयागराज ने जूनियर स्टेनोग्राफर हिंदी, स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर, चीफ लॉ असिस्टेंट के पदों पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन शुरू कर दिया है। तीन दिन में इसे पूरा किया जाएगा। इसके बाद मेडिकल परीक्षण होगा। एक से दो माह में 105 अभ्यर्थियों की रेलवे में नौकरी मिल जाएगी। मार्च 2019 में रेलवे ने विभिन्न श्रेणी के 105 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था।
हजारों अभ्यर्थियों ने 15 से 18 दिसंबर 2020 तक आरआरबी प्रयागराज के अधीन आने वाले केंद्रों में लिखित परीक्षा दी थी। इसमें सफल अभ्यर्थियों का स्टेनोग्राफी स्किल टेस्ट आरआरबी प्रयागराज ने 29 से 30 अक्तूबर 2021 को कराया था। सफल अभ्यर्थी अब अभिलेख सत्यापन के लिए बुलाए गए हैं।
आरआरबी प्रयागराज के चेयरमैन आरए जमाली का कहना है कि 30 एवं 31 मई को 40-40 एवं एक जून को कुल 25 अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन किया जाएगा। अभ्यर्थियों को आरआरबी की वेबसाइट से अपना ई कॉल लेटर डाउनलोड करना होगा। जिन पदों पर भर्ती हुई है उसमें जूनियर स्टेनोग्राफर हिंदी, स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर, चीफ लॉ असिस्टेंट, हेड कुक एंड कुक, पोस्ट ग्रेजुएट एंड ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, असिस्टेंट मिस्ट्रेस, म्यूजिक मिस्ट्रेस, डांस मिस्ट्रेस, लेबोरेटरी असिस्टेंट के पद हैं।