उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सभी परीक्षाओं में एक क्लिक पर अभ्यर्थी आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। इसके लिए आयोग ने योजना बनाई है, जिसके तहत अभ्यर्थियों का डाटा बैंक तैयार किया जाएगा। इससे आवेदन की प्रक्रिया तो आसान होगी ही, अभिलेख सत्यापन के लिए भी इंतजार नहीं करना होगा।
तमाम ऐसे अभ्यर्थी हैं जो आयोग की अलग-अलग परीक्षाओं में शामिल होते रहते हैं। भर्ती लिखित परीक्षा से हो या सीधी भर्ती हो, उन्हें आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है। अक्सर आवेदन फॉर्म भरने में गलती भी हो जाती है। अभ्यर्थियों को आवेदन में त्रुटि सुधार का मौका दिया जाता है। इससे प्रक्रिया लंबी हो जाती है। आयोग अब इस पूरी प्रक्रिया को आसान बनाने की तैयारी कर रहा है। आयोग की योजना है कि यूपीपीएससी की परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का डाटा बैंक तैयार किया जाए।
ऐसे में आयोग के पास अभ्यर्थी से संबंधित पूरी जानकारी रहेगी और अभ्यर्थी भी जब किसी परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे तो डाटा पहले से उपलब्ध होने के कारण आवेदन की प्रक्रिया एक क्लिक में पूरी हो जाएगी और आवेदन में गलती की कोई आशंका भी नहीं रह जाएगी। इसके साथ ही आयोग के पास अभ्यर्थियों के शैक्षिक अभिलेखों की जानकारी भी उपलब्ध रहेगी। आयोग के अफसरों का कहना है कि इससे अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया भी काफी आसान हो जाएगी। भविष्य में इसे लागू करने की तैयारी है।
साठ अभ्यर्थियों के आवेदन में त्रुटि, संशोधन का मौका
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से नौ जून 2022 को जारी सीधी भर्ती के विज्ञापन के तहत ऑनलाइन आवेदन करने वालों में से 60 अभ्यर्थियों ने आवेदन में गलती कर दी है। उनके आवेदन त्रुटिपूर्ण पाए गए हैं और आयोग ने ऐसे अभ्यर्थियों को राहत देते हुए उन्हें त्रुटि सुधार का मौका दिया है। अभ्यर्थियों के फोटो एवं हस्ताक्षर त्रुटिपूर्ण पाए गए हैं। आयोग के उपसचिव पुष्कर श्रीवास्तव के अनुसार अभ्यर्थी 12 से 19 जुलाई तक सही फोटो एवं हस्ताक्षर पुन: अपलोड कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें कोई अवसर नहीं दिया जाएगा।