मिर्जापुर के राजकीय बालिका इंटर कालेज बरौंधा में बायोमेट्रिक हाजिरी में फर्जीवाड़े के आरोप की जांच में शिकायत सही मिली। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बायोमेट्रिक मशीन मे छेड़छाड़ की गई थी। बताया कि परिचारक दाएं हाथ की मध्यमा अंगुली से प्रभारी प्रधानाचार्य की तो बायें हाथ की मध्यमा अंगुली से स्वयं की हाजिरी लगाता था।
संयुक्त शिक्षा निदेशक कामताराम पाल की गठित मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक विंध्याचल मंडल डा. फतेह बहादुर सिंह और राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राज कुमार दीक्षित की दो सदस्यीय जांच टीम ने शनिवार की देर शाम जांच रिपोर्ट सौंप दी। बताया जा रहा है कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरौंधा के प्रभारी प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह को पत्रक सौंपकर जांच की मांग की थी।
उनका आरोप था कि पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्या का माह जुलाई और अगस्त 2022 का बायोमेट्रिक उपस्थिति को देखने तथा अगस्त माह की उपस्थिति पंजिका से पता लगा कि आकस्मिक अवकाश और अनुपस्थित रहने की तिथि में भी उपस्थिति दर्ज है। संयुक्त शिक्षा निदेशक कामता राम पाल ने बताया कि रिपोर्ट प्राप्त हुई है।