फाफामऊ/नवाबगंज। डेंगू का डंक जिले में जानलेवा हो चुका है। इसकी चपेट में आने से जहां नवाबगंज की लखैया गांव निवासी शिक्षामित्र अनीता(35) पत्नी सूर्यबली की मौत हो गई वहीं फाफामऊ में घर-घर में लोग इसकी चपेट में हैं।
फाफामऊ में स्थानीय लोगों का कहना है कि डेंगू ने कई घरों में तो पूरे पूरे परिवार को अपनी चपेट में ले लिया है। फाफामऊ थाने में तैनात सिपाही राकेश मौर्य (28) , फाफामऊ बाजार के सगे भाई बहन विराज अग्रवाल (17) और सावनी अग्रवाल (15) डेंगू के चपेट में है। मातादीन का पूरा गांव के सहायक अध्यापक ऋतुराज पटेल (38), फाफामऊ बाइपास की काजल (26), कोमल (22), माधुरी (48), अनिता (28) , मनोज केसरवानी, नीरज (45), कान्हा (12), हिमांशु (25), विवेक पटेल (30) , कृष्ण यादव (49), पुराने फाफामऊ गांव के पप्पू पासी (50) साथ में उनकी पत्नी, बेटा और बेटियां, पुराने फाफामऊ गांव में दो दर्जन से अधिक लोग डेंगू के चपेट में हैं। सभी लोग क्षेत्र के कई निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।