लखनऊ।
गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए अन्तरराष्ट्रीय शिक्षा शिखर सम्मेलन में कुंवर ग्लोबल स्कूल तीन देशों की मेज़बानी करेगा। तीन दिवसीय सम्मेलन 28 से 30 अक्तूबर तक लखनऊ में होगा। कुंवर ग्लोबल स्कूल के अध्यक्ष और सम्मेलन के संयोजक राजेश सिंह ने बताया कि सम्मेलन में वक्ता सर्वोत्तम प्रथाओं, शोध निष्कर्षों और नए ज्ञान को साझा करेंगे। प्री प्राइमरी, प्राइमरी, जूनियर सेकेंडरी और सेकेंडरी शिक्षा प्रणालियों की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है। सम्मेलन में श्रीलंका, भूटान, बांग्लादेश के 100 प्रतिनिधि भाग लेंगे। यह सम्मेलन क्वालिटी एजुकेशन के लिए इंटरनेशनल एजुकेशन समिट का आयोजन इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर क्वालिटी एजुकेशन और साउथ एशियन इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड डेवलपमेंट की ओर से किया जा रहा है।