लखनऊ। शहर के कई मिशनरी स्कूलों में नर्सरी में दाखिले की प्रकिया एक नवम्बर में शुरू होगी। सेंट फ्रांसिस हजरतगंज, सेंट फ्रांसिस स्कूल गोमती नगर, लामार्ट गर्ल्स स्कूलों ने आवेदन की तारीखें तय कर दी हैं। सेंट फ्रांसिस स्कूल हजरतगंज, लॉ-मार्टिनियर गर्ल्स स्कूल और माउंट फोर्ट स्कूल में नर्सरी दाखिले के लिए आवेदन फार्म एक नवंबर से भरे जा सकेंगे। सेंट फ्रांसिस स्कूल गोमतीनगर में एलकेजी में दाखिले के लिए चार व पांच नवम्बर को आवदेन फार्म भर सकते हैं।
125
previous post