बारा,। बारा थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अतरसुइया की शिक्षिका प्रमिला देवी के बैग से अज्ञात चोर ने पचास हजार रुपये उड़ा दिए। घटना बैंक के शिक्षिका सीसीटीवी में कैद हो गई है। इसके बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है। घटना सोमवार को घटी है। शिक्षिका के अनुसार वह घूरपुर थाना क्षेत्र के जसरा बाजार स्थित इंडियन बैंक से दो लाख रुपये निकाला था। बैंक द्वारा पचास-पचास हजार की चार गड्डियां दी गईं। वह अपने बैग में रुपये रख कर नीचे आई तो एक गड्डी गायब थी। उन्होंने बैंक पहुंच कर मैनेजर को सूचना दी। बैंक के सीसीटीवी में दो अज्ञात महिलाएं संदिग्ध दिखाई देती हैं। इसके बाद उन्होंने घूरपुर पुलिस को सूचना दी। सीसीटीवी कैमरे में दो महिलाओं के द्वारा चोरी किए जाने को देखा गया है।
145
previous post