लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा एक दिवसीय शिक्षामित्र सम्मान बचाओ रैली 12 जनवरी को होगी, रैली इको गार्डन पार्क में प्रस्तावित है। संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2017 से मानदेय में वृद्धि नहीं हुई है। 10 हजार रुपये में शिक्षामित्रों के लिए परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। भीषण ठंड में शिक्षामित्रों को बिना मानदेय के घर पर बैठा दिया गया है। मुख्यमंत्री से भी मुलाकात का समय नहीं मिल पा रहा है। शिक्षामित्र इस रैली में अपनी मांगें उठाएंगे।
122