नई दिल्ली: विश्वविद्यालयों के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा ( सीयूईटी-पीजी) 2023 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसमें छात्र 19 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा की तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीयूईटी पीजी -2023 को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके तहत छात्र सीयूईटी में शामिल किसी भी विश्वविद्यालय के पंसदीदा कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे। सीयूईटी में इस दौरान करीब दो सौ विश्वविद्यालय शामिल हुए है।
125