प्रयागराज: कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएलई यानी कंबाइंड अभ्यर्थियों से जल्द आवेदन करने की अपील की है। विज्ञप्ति जारी करके भर्तियों से ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 30 जनवरी की प्रतीक्षा नहीं करने को कहा है। आयोग की ओर से कहा गया है कि अंतिम तारीख अथवा उसके एक-दो दिन पहले आवेदकों की संख्या अचानक काफी बढ़ जाती है। इससे आवेदकों को फॉर्म भरने के लिए काफी इंतजार करना पड़ता है। आयुक्त ने कहा है कि ऐसी स्थिति से बचने के लिए भर्ती अंतिम तारीख की प्रतीक्षा करने की बजाय अभी से आवेदन करें।
एसएससी सीजीएल ई 2020 के तहत केंद्र सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों में ग्रुप बी व ग्रुप सी के वर्ग के लिए भर्ती निकाली है। ग्रुप बी में असिस्टेंट आडिट अफसर, असिस्टेंट सेक्शन अफसर, असिस्टेंट पद की भर्ती सीजीए के अंतर्गत इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स डिपार्टमेंट, इंटेलिजेंस ब्यूरो, रेलवे सहित अन्य मंत्रालयों में की जाएगी। जबकि ग्रुप सी के तहत इनकम टैक्स इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर के पदों की भर्ती होनी है। इसके लिए 31 जनवरी तक आवेदन की अंतिम तारीख है जबकि ऑनलाइन परीक्षा शुल्क 2 फरवरी तक जमा किया जा सकेगा । ऑफलाइन चालान 4 फरवरी तक जमा होग।
चालान की जड़ी बैंक में परीक्षा शुल्क 6 फरवरी तक जमा किया जाएगा कंप्यूटर आधारित ईयर फर्स्ट की परीक्षा 29 मई से आरंभ होकर 7 जून तक चलेगी जबकि टियर २ की परीक्षा की तारीख बाद में तय की जाएगी।