प्रयागराज: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से केंद्रीय सुरक्षा बलों में कांस्टेबल जीडी परीक्षा 2020 के लिए 40000 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया इसी महीने शुरू हो सकती है । कोरोना संक्रमण के चलते भर्ती प्रक्रिया में देरी भी हो सकती है। एसएससी की ओर से सिपाही भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया मई के पहले सप्ताह में शुरू करने की घोषणा की गई थी।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के चलते एसएससी मुख्यालय में 50 फ़ीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति का नियम लागू है । कर्मचारियों के नहीं आने से भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी तैयारी पिछड़ रही है आयोग के सूत्रों की माने तो कर्मचारियों की कमी से अधिकांश भर्ती परीक्षाओं की तैयारी पर असर पड़ सकता है। संबंधित विभाग की ओर से पदों का विवरण नहीं भेजा गया है जिससे पहले से तय तिथि 25 मार्च को कांस्टेबल जीडी भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं हो सका था। केंद्रीय सुरक्षा बलों के लिए लद्दाख जम्मू कश्मीर के कोटे का निर्धारण पूरा नहीं होने से मार्च में विज्ञापन नहीं जारी किया जा गया था।
एसएससी के क्षेत्रीय निदेशक राहुल शासन के अनुसार कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए आयोग में तैयारी चल रही है जल्द भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा 2020 के लिए अभ्यर्थियों को दसवीं पास होना चाहिए।