उन्नाव। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूलों में कमजोर छात्राओं के लिए अतिरिक्त कक्षाएं चलाई जाएंगी। वार्डन कमजोर छात्राओं का चयन कर रोजाना शाम डेढ़ घंटे उन्हें विषयवार पढ़ाएंगी। ताकि वह भी कक्षा की अन्य छात्राओं की तरह पढ़ाई में आगे आ सकें।जिले के 13 ब्लॉकों में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय संचालित हैं। कक्षा छह से आठ तक संचालित इन स्कूलाें में 1300 छात्राएं पढ़ाई कर रही हैं। प्रत्येक स्कूल में 100 छात्राओं का नामांकन है।
कोरोना काल में अभी तक छात्राएं घर पर ही पढ़ाई कर रही थीं। अब स्कूल खुलने के बाद कई ऐसी छात्राएं हैं जिनके पास मोबाइल न होने से वह ऑनलाइन कक्षाओं में भी शामिल नहीं हो सकीं और न ही उनका कोर्स पूरा हो पाया। इससे उनकी पढ़ाई भी पिछड़ गई। इससे वह छात्राएं कमजोर श्रेणी में गिनी जा रही हैं। प्रत्येक स्कूल में ऐसी छात्राओं को चिह्नित किया जाएगा।
इन छात्राओं को रोजाना शाम को 4 से 5:30 बजे तक अतिरिक्त कक्षाएं चलाकर विषयवार पढ़ाई कराई जाएगी। बीएसए जय सिंह ने बताया कि हिलौली कस्तूरबा में इसकी शुरुआत भी हो गई है। अन्य स्कूलों की वार्डन से भी जल्द शुरुआत करने के लिए कहा है।