कर्मचारी चयन आयोग की सीएचएसएल-2019 स्किल (कौशल) टेस्ट तीन नवंबर बुधवार को होगी। टीयर-टू परीक्षा में सफल अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। देशभर में कुल 28508 अभ्यर्थी शामिल होंगे। मध्य क्षेत्र में 9495 अभ्यर्थी हैं। अभ्यर्थी अपना प्रवेश वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रयागराज में यह परीक्षा चार केंद्रों पर होगी। जिले में 1327 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके अलावा प्रदेश में यह कानपुर में 3, लखनऊ में 3, मेरठ में 01 केंद्र पर होगी। बिहार में इस परीक्षा के भागलपुर में एक और पटना में सात केंद्र बनाए गए हैं।
सीएचएसएल-2019 परीक्षा की टायर-1 परीक्षा मार्च-2020 में आंशिक रूप से आयोजित की गई थी, हालांकि बाद में इसे स्थगित कर दिया गया था। फिर यह परीक्षा अक्टूबर-2020 में आयोजित की गई थी। इसकी टीयर-टू की परीक्षा14 फरवरी 2021 को आयोजित की गई थी। टीयर-टू परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए (स्किल टेस्ट)कौशल परीक्षा 03 नवंबर बुधवार को होगी।
भारत भर में 28508 उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे, जिनमें से 9495 उम्मीदवार मध्य क्षेत्र में हैं। यह परीक्षा 10 मिनट की अवधि की टाइपिंग परीक्षा होगी (प्रतिपूरक समय उम्मीदवारों के लिए 15 मिनट)। यह परीक्षा तीन पालियों में सुबह 09:00 से 09:33, दोपहर 12:00 से 12:33 और 15:00 से 15:33 के मध्य संपन्न होगी। उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले केंद्र पर रिपोर्ट करना आवश्यक है। परीक्षा के संबंध में विस्तृत निर्देश प्रवेश पत्र के साथ दिए गए हैं।
एसएससी ने पहले ही स्वतंत्र और निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए हैं। उम्मीदवारों को परीक्षा के पिछले चरण के दौरान खींची गई, उसकी तस्वीर के साथ सत्यापित किया जाएगा। तस्वीर बेमेल होने की स्थिति में उम्मीदवार को कौशल परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इतना ही न हीं ऐसे उम्मीदावारों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।