कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की जनरल ड्यूटी (GD) कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 16 नवंबर से शुरू होने वाली है। इस भर्ती के जरिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में कॉन्स्टेबल के 25,271 पदों को भरा जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों से 17 जुलाई से 31 अगस्त के बीच आवेदन मांगे गए थे। SSC के एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक GD कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 16 नवंबर से शुरू होगी और 15 दिसंबर तक चलेगी। 25,271 पदों पर होने वाली इस भर्ती के जरिए BSF के 7,545, CISF के 8,464, SSB के 3,806, ITBP के 1,431, असम राइफल्स (AR) के 3,785 तथा SSF के 240 कॉन्स्टेबल पदों को भरा जाना है। अगर आपने भी इस भर्ती के लिए आवेदन किया है।
कब तक जारी हो सकता है एडमिट कार्ड :
इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का प्रोवीजनल एडमिट कार्ड परीक्षा के 10 से 14 दिन पहले और मूल एडमिट कार्ड लगभग चार से पांच दिन पहले जारी किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन फॉर्म में कोई गलती नहीं की है, उनका प्रोवीजनल एडमिट कार्ड़ नवंबर के पहले सप्ताह के बीच जारी किया जा सकता है। अभ्यर्थी प्रोवीजनल एडमिट कार्ड के जरिए अपने परीक्षा की तिथि तथा शहर देख सकते हैं। इसके बाद अभ्यर्थियों को मूल एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा
118