कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली जनरल ड्यूटी (GD) कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए पहले चरण की लिखित परीक्षा 16 नवंबर से शुरू हो गई है। यह परीक्षा 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित की जानी है। केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही इस भर्ती के जरिए कुल 25,271 पदों को भरा जाना है। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए BSF के 7545, CISF के 8464, SSB के 3806, ITBP के 1431, असम राइफल्स (AR) के 3785 तथा SSF के 240 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस भर्ती के लिए SSC ने अभ्यर्थियों से 17 जुलाई से 31 अगस्त के बीच आवेदन मांगे थे।
कितना जा सकता है कट ऑफ :
GD कॉन्स्टेबल की इस भर्ती के लिए कई शिफ्ट्स की परीक्षा समाप्त हो गई है। ऐसे में आगे इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के मन मे यह बात आनी लाजमी है कि वे कितना स्कोर करके इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को यह जान लेना जरूरी है कि अभी तक इस परीक्षा में 78 से 83 प्रतिशत प्रश्न ईजी और मॉडरेट श्रेणी के पूछे जा रहे हैं। इसलिए इस बार कट ऑफ थोड़ा ऊपर जा सकता है। यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार की GD भर्ती परीक्षा में जनरल श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए ओवरऑल कट ऑफ 81 से 86, ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 76 से 81, एससी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 66 से 71 और एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 61 से 66 मार्क्स के बीच रह सकता है।
किस पैटर्न पर हो रही है परीक्षा :
GD कांस्टेबल की लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों से 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जा रहे हैं। अभ्यर्थियों से जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग से 25 अंक के 25 प्रश्न, मैथ्स से 25 अंक के 25 प्रश्न, जनरल नॉलेज एंड जनरल अवेयरनेस से 25 अंक के 25 प्रश्न तथा भाषा (हिंदी/इंग्लिश) विषयों से 25 अंक के 25 प्रश्न पूछे जा रहे हैं। साथ ही इस परीक्षा में अब नेगेटिव मार्किंग भी लागू कर दी गई है इसलिए प्रत्येक गलत उत्तर के लिए अभ्यर्थियों का 0.25 मार्क्स भी काट जाएगा।