कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों को भरने के लिए आयोजित की गई परीक्षा दो नवंबर को खत्म हो गई है। इस परीक्षा की शुरुआत पांच अक्टूबर से हुई थी। SSC ने इस भर्ती के लिए इसी साल की शुरुआत में आवेदन मांगे थे जिसके लिए लगभग एक महीने तक परीक्षा चली। इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में नियुक्त किया जाता है। हालांकि इस परीक्षा के जरिए कुल कितने पदों पर भर्ती की जाएगी इसकी घोषणा अभी तक नहीं की गई है। वहीं,
परीक्षा में पूछे गए इस तरह के प्रश्न :
MTS भर्ती की इस परीक्षा में अधिकतर प्रश्न ईजी और मॉडरेट श्रेणी के पूछे जा गए थे तो ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि इस परीक्षा का कटऑफ थोड़ा ऊपर जा सकता है। इस परीक्षा के प्रश्नों के स्तर को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें सफल होने के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को कम से कम 75 से 80 मार्क्स, ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 72 से 77 मार्क्स, एससी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 69 से 74 मार्क्स और एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 60 से 65 मार्क्स लाने होंगे।
132