सिद्धार्थनगर जिले में राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ के विद्यार्थी बुधवार को परीक्षा छोड़कर परिसर में स्थित डीआईओएस कार्यालय पर पहुंच गए। वहां पूर्व प्रधानाचार्या पर आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए। उनके साथ विद्यालय के शिक्षक भी पहुंच गए। डीआईओएस के आश्वासन पर दोपहर बाद विद्यार्थी विद्यालय में गए। वहीं मामला गंभीर होता देख सदर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी।
राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ में प्रधानाचार्य की कुर्सी की होड़ में अब बच्चे की पढ़ाई प्रभावित होने लगी है। विवाद के बीच बच्चों के भविष्य पर संकट मंडराने लगा है।
दरअसल इंटर कॉलेज में अतिरिक्त प्रधानाचार्य का कार्यभार विभा चतुर्वेदी के जिम्मे था। इसी दौरान कई बार शिक्षकों और उनके बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरोध में डीआईओएस कार्यालय में धरना दिया था। कुछ दिन पूर्व विभा चतुर्वेदी से अतिरिक्त कार्यभार हटाते हुए उन्हें मूल स्थान पर डीआईओएस ने भेज दिया था। साथ ही शिक्षण कार्य देख रहे प्रवक्ता रामनवल को प्रभारी प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी दे दी गई।
जांच चल रही थी कि बुधवार को एक बार फिर हंगामा खड़ा हो गया। इस बार विद्यालय के विद्यार्थी भी कुर्सी के किस्से के लपेटे में आ गए। परीक्षा के दौरान हंगामा के बाद परिसर में स्थित डीआईओएस कार्यालय में विद्यार्थी धरने पर बैठ गए।
उन्होंने पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य के ऊपर मनमानी के आरोप भी लगाए। फिलहाल दोपहर तक बच्चे परिसर में जमे रहे। डीआईओएस के समझाने के बाद बच्चे और शिक्षक विद्यालय गए। इस संबंध में डीआईओएस अवधेश नरायन मौर्य ने बताया कि जिलाधिकारी की ओर से गठित टीम जांच कर रही है। रिपोर्ट मिलने के बाद निर्देशानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी।