शिक्षक पात्रता परीक्षा में पेपर आउट कराने के मामले में जेल में बंद शिक्षक सत्य प्रकाश सिंह पटेल को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। प्रकरण की जांच खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र शिव औतार को सौंपी गई है
यूपीटीईटी का पेपर आउट होने के मामले में रविवार को एसटीएफ ने जिले से कई लोगों को पकड़ा था। इनमें शंकरगढ़ ब्लॉक के करिया खुर्द प्राथमिक में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात सत्य प्रकाश सिंह पटेल भी शामिल था। पूछताछ में उसने बताया था कि उसने अपने साढ़ू के बेटे और बेटी को पास कराने के लिए पांच लाख रुपये में पेपर और सॉल्वर का सौदा किया था।
परीक्षा वाले दिन सुबह उसके मोबाइल पर पेपर आ गया था। एसटीएफ शिक्षक सत्य प्रकाश पटेल समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एसटीएफ की कार्रवाई के आधार पर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है।