प्रयागराज।
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों की शिकायतों को सुनने के लिए आरआरबी प्रयागराज द्वारा 28 जनवरी से 16 फरवरी तक कैंप लगाया जाएगा। प्रयागराज, आगरा और झांसी में कैंप लगाने की तैयारी हो गई है। प्रयागराज में नवाब यूसुफ रोड सिविल लाइंस स्थित कोरल क्लब में कैंप लगाकर छात्रों की बात सुनी जाएगी। आरबारबी प्रयागराज के चेयरमैन आरए जमाली के मुताबिक, कैंप में सुबह ग्यारह बजे से शाम चार बजे तक आरआरबी और रेलवे के अधिकारी बैठेंगे। वह अभ्यर्थियों की शिकायतों को सुनेंगे। उनसे फीडबैक लेंगे। शिकायतों को प्रार्थना पत्रों के रूप में लिया जाएगा। हर रोज आने वाली शिकायतों की रिपोर्ट तैयार कर उसे रेलवे बोर्ड द्वारा गठित हाईलेवल कमेटी को भेजा जाएगा। कैंप में पहुंच अपनी बात न रख पाने वाले छात्र अपनी शिकायत ऑनलाइन भी दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए ईफार्म लिंक और आरआरबी, रेलवे की वेबसाइट पर शिकायत भेजी जा सकेगी।