डिजीटाइजेशन की राह पर चला लखनऊ विश्वविद्यालय
-तकनीक और शिक्षा को जोड़ने की दिशा में उठाए कदम
लखनऊ।
केन्द्र सरकार के बजट में डिजीटल विश्वविद्यालय की घोषणा के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय ने डिजीटल विश्वविद्यालय में सहयोग के लिए अपने कदम बढ़ा दिए हैं। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने तकनीकी टीम के साथ योजना बनाना शुरू कर दी है। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने कहा कि एकेडमिक और डिजाइटाइजेशन के अलावा कई मामलों में काफी आगे रहे हैं। इसलिए अब योजना है कि डिजीटल विश्वविद्यालय की सोच को मूर्त रूप देने की दिशा में कदम बढ़ाए जाए। जिसको देखते हुए वर्चुअल लाइब्रेरी, डिजीटल शिक्षक, हाईडेफिनेशन कन्टेंट लैब की स्थापना पर काम कर रहे हैं।
फेसबुक और इंस्टा पर एलयू
सोशल साइट के सभी माध्यमों से छात्र-छात्राओं तक लखनऊ विश्वविद्यालय की सभी सूचनाएं पंहुचे इसके लिए लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपना अधिकारिक हैंडल इंस्टाग्राम और फेसबुक पर बना लिया है। टवीटर पर लखनऊ विश्वविद्यालय काफी पहले से सक्रिय है लेकिन मंगलवार से लखनऊ विश्वविद्यालय का अकाउण्ट फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी शुरू हो गया।