प्रयागराज। एक ओर निर्वाचन आयोग दिव्यांग मतदाताओं को बैलेट मतपत्र देने की तैयारी में है तो दूसरी ओर जिले में दिव्यांग कर्मचारियों की पीठासीन अधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पद पर तैनाती की जा रही है। कार्यालयों में ड्यूटी पत्र पहुंचा तो कर्मचारी परेशान हो उठे।
मामला सीडीए पेंशन विभाग का है। यहां कई चपरासियों और दिव्यांग कर्मचारियों को पीठासीन अधिकारी बना दिया गया है। अब पीठासीन अधिकारी को जितनी लिखत पढ़त करनी होती है, उतनी चपरासी कहां से करेंगे।ंकुछ कर्मचारियों ने कहा कि ड्यूटी कटवाने अगर विकास भवन जाएंगे तो इसमें भी दिक्कतें आती हैं। कार्मिक अधिकारी और सीडीओ शिपू गिरि का कहना है कि चुनाव के दौरान विभागाध्यक्ष जो डेटा फीड करते हैं, कंप्यूटर उसी को लेता है।