प्रयागराज : प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में हिन्दी विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का परिणाम उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने बुधवार को जारी कर दिया है। इसमें अंतिम रुप से 162 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। आयोग की सचिव वंदना त्रिपाठी के अनुसार जिन अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार के दौरान वांछित अभिलेख आयोग कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराए थे, उनका चयन औपबंधिक रूप से किया गया है।
औपबंधिक रूप से चयनित अभ्यर्थियों को अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के 21 दिनों के भीतर यानी 7 अप्रैल तक आवश्यक अभिलेख आयोग कार्यालय में उपलब्ध कराना है। अगर इस दौरान अभ्यर्थी अपने अभिलेख उपलब्ध नहीं कराते हैं तो उनका चयन स्वत: ही निरस्त हो जाएगा और इसके बाद आयोग उनके अभ्यर्थन पर कोई विचार नहीं करेगा। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या 50 के तहत 47 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2003 पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए लिखित परीक्षा पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया। आयोग ने 9 से 16 मार्च तक आठ दिनों में हिंदी विषय के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू पूरा करते हुए अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया है। इंटरव्यू में 652 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 623 ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।