फिरोजाबाद । शिक्षक अब भूसा दान कराने के लिए गांव की दौड़ लगाएंगे। सभी ब्लॉक के लिए प्रशासन ने लक्ष्य निर्धारित किया हैं। अरांव के बीईओ नंदलाल रजक ने इस संबंध में नोडल संकुल शिक्षकों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि वह अपने संकुल के शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों के सहयोग से क्षेत्र भ्रमण कर जनता को प्रेरित करें तथा हर न्याय पंचायत से तीन क्विटल भूसा दान करा उखरेंड गौआश्रय स्थल पर दो दिन में पहुंचाए
82