आजमगढ़ : जिले में ग्रीष्मावकाश के बाद पहले दिन विद्यालय खुलने पर गुरूवार को बीएसए ने चार परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कम्पोजिट विद्यालय भंवरनाथ में तीन अनुदेशक व एक शिक्षामित्र विद्यालय से गायब मिले। गायब अनुदेशकों का एक मानदेय काटने के बीईओ को निर्देश दिया है। वही दो विद्यालयों में एक भी बच्चे न पहुंचने पर नाराजगी व्यक्त हुए शिक्षक अगले सप्ताह प्रत्येक नामांकन से बच्चों के घर घर जाने का निर्देश दिया।बीएसए अतुल कुमार सिंह ने बताया कि कम्पोजिट विद्यालय भंवरनाथ का निरीक्षण के दौरान तीन अनुर्देशक किरन, मंजू, देवेन्द्र कुमार यादव व एक शिक्षामित्र किरन सिंह अनुपस्थित पाई। अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन मानदेय काटने का निर्देश दिया गया। विद्यालयों में नामांकित 267 नामांकन के सापेक्ष एक भी बच्चे नही पाये गए। जिस पर सभी शिक्षकों को अगले सप्ताह शनिवार तक बच्चों का नामांकन कराने व विद्यालय में उपस्थित होने के लिए अभिभावकों से सम्पर्क करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा विद्यालय की रंगाई पुताई व साफ सफाई अंसतोषजनक पाये जाने पर प्रधानाध्यापिका मीना देवी को तत्काल परिसर की साफ सफाई व रंगाई पोताई कराकर फोटोग्राफ मुख्यालय को प्रेरित करने का निर्देशित किया गया। इसीक्रम कम्पोजिट विद्यालय सिकरौर पल्हनी के नामांकित 406 बच्चों में 50 बच्चें स्कूल में उपस्थित मिले। स्कूल में बने मिड डे मील की गुणवत्ता परखने पर सही पाई गई।अमृत योग दिवस मनाने के लिए सभी बच्चों को शिक्षक योग का अभ्यास कराते हुए आयुष कवच ऐप पर फोटो अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय हाफिजपुर पल्हनी में नामांकित बच्चे की संख्या के अनुसार एक भी बच्चे स्कूल न पहुंचने व साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक न मिलने पर दो दिन के अंदर नामांकन संख्या बढ़ाने व साफ सफाई कराने का निर्देश दिया गया। वही प्राथमिक विद्यालय बलरामपुर में साफ सफाइ ठीक न पाये जाने पर तत्काल सफाई कराने का प्रधानाध्यापक को निर्देश गया।
72
previous post