लखनऊ: प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में कार्य शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिक्षक संगठनों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए। महा निदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने इसके निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि समस्याओं का निराकरण करने की साथ बैठक का कार्यवृत्त अनुपालन 15 जुलाई तक अपलोड किया जाए। उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा है कि इस आदेश से शिक्षकों की काफी राहत मिलेगी।
71