बोर्ड की 3.19 करोड़ कॉपियां जांचेंगे1.44 लाख परीक्षक
लखनऊ, विशेष संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए पुख्ता तैयारी की गई है। मूल्यांकन के लिए प्रदेश में 258 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं, जहां 1.44 लाख परीक्षक कुल 3.19 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे। इन केंद्रों और परीक्षकों की सुरक्षा के लिए भी चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी के माध्यम से इसकी निगरानी की भी व्यवस्था की गई है।
एक अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 18 मार्च से शुरू होकर एक अप्रैल तक चलेगा। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए नियुक्त परीक्षकों एवं उप प्रधान परीक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। मूल्यांकन केंद्रों पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट को लगाया गया है। मूल्यांकन कार्य अनिवार्य रूप से वायस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी की निगरानी में होगा।