Basic shiksha; बेसिक में शिक्षकों को छोड़कर सभी के स्थानांतरण साल भर, उठने लगी आवाज

by Manju Maurya

बेसिक में शिक्षकों को छोड़कर सभी स्थानांतरण साल भर होते रहते हैं।शिक्षकों का जनपद के भीतर स्थानांतरण पिछले कई वर्षों से नहीं हुआ।नियमावली 2 वर्षों से बनी तैयार है लेकिन शोषण करने के लिए उसका उपयोग नहीं किया जा रहा है।

कई शिक्षक संघो का मानना है कि ऐसा लगता है यह सिर्फ शिक्षकों को मानसिक रूप से परेशान करने के लिए किया जा रहा है।

अब इसलिए सभी संघो ने एकजुट होकर शासन से गुहार लगाने कि योजना बनाई है.

You may also like