प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद के डेढ़ लाख से अधिक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई में निलंबन के बाद बहाली के समय स्कूल आवंटन ऑनलाइन होगा।
सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से 29 मई को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देश में साफ किया गया है कि राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) लखनऊ की तरफ से निलंबन के बाद बहाली की स्थिति में विद्यालय आवंटन करने के लिए ऑनलाइन प्रणाली विकसित की गई है। जो एक जून से सक्रिय हो गई है।
निलम्बन की बहाली के उपरांत विद्यालय आवंटन अब online होगा NIC लखनऊ से