लखनऊ, । स्वच्छता पखवाड़ा मनाने के लिए पहली सितम्बर से 15 सितम्बर तक रोज सारे प्राइमरी स्कूल खुलेंगे। इस दौरान त्योहारों मसलन जन्माष्टमी और चेहल्लुम की भी कोई छुट्टी नहीं होगी न रविवार को ही अवकाश मिल सकेगा।
पूर्व से ही तय इस स्वच्छता कार्यक्रम के लिए स्कूल शिक्षा महानिदेशालय की ओर से स्कूलों को गुरुवार को तिथिवार सारणी या कैलेण्डर तैयार कर भेजा गया है, इसमें एक से 15 सितंबर के बीच स्कूलों में किस दिन क्या कार्य होना है, उसका सारा ब्योरा दिया गया है।
सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से सारे प्राइमरी स्कूलों को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि छात्रों, शिक्षकों, समुदाय की सक्रिय भागीदारी के साथ विद्यालयों की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाए। सभी गतिविधियों में सम्मिलित विद्यालयों की संख्या, अध्यापकों की संख्या, छात्रों की संख्या के साथ-साथ हर दिन की गतिविधियों के फोटोग्राफ, वीडियो उसी दिन अपराह्न 4.00 बजे तक ई-मेल ssaupcivilnew@ gmail. com पर भेज दें ताकि केन्द्र के गूगल ट्रैकर पर अपलोड किया जा सके।
शिक्षकों व स्कूल प्रशासन की ओर से कराये जाएंगे ये भी कार्य
- सभी प्रकार के अपशिष्ट सामग्री, टूटा फर्नीचर, अनुपयोगी उपकरण, खराब वाहन आदि नियमानुसार प्रक्रिया अपना कर पूरी तरह से हटाया जाएगा।
- विद्यालय में एकल प्रयोग वाले प्लास्टिक के प्रयोग पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगेगा।
- शिक्षकों व छात्रों द्वारा परिवार के सदस्यों व समुदाय के बीच स्वच्छता पखवाड़ा का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
- अक्सर उपयोग की जाने वाली सामग्रियों व स्थानों का दैनिक सफाई एवं स्ट्रेलाइज्ड किया जाएगा।
तिथिवार स्वच्छता कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है-