अमृत विचार । थाना क्षेत्र के पूरे बहादुर मजरे संसारपुर निवासी आंगनबाड़ी कार्यकत्री शबनूर बानो ने बाल विकास परियोजना कार्यालय में कार्यरत लिपिक के ऊपर अपने कमरे में बुलाकर जबरदस्ती छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दिया है।
विकास खंड बाजार शुकुल मुख्यालय पर संचालित बाल विकास परियोजना कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक भानुदत्त शुक्ल के ऊपर आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा आरोप लगाया गया कि बीते बुधवार को सीडीपीओ द्वारा मीटिंग बुलाई गई थी। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां सीडीपीओ पहुंची थी। प्रार्थना पत्र में लिखा है कि कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक द्वारा फोन करके अपने कमरे पर बुलाया गया।
जब मैं उनके कमरे पर पहुंची तो वह अकेले थे और मेरा हाथ पकड़ कर जबरदस्ती छेड़छाड़ करने लगे। किसी तरह बीच बचाव कर मैं अपनी इज्जत बचाकर भाग निकली और यह बात अपने परिजनों में जाकर बताई। इसके बाद परिजनों के साथ थाने पर आकर प्रार्थना पत्र दिया है। पूरे प्रकरण के बारे में जब सीडीपीओ मुकेश श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने कहा अभी बाहर हूं। शुक्रवार को आकर जांच करने के बाद ही कुछ बता पाऊंगा।