प्रयागराज। एमएनएनआईटी में हुई शिक्षक भर्ती में कोई विसंगति नहीं हुई है। यह बात निदेशक प्रो. आरएस वर्मा ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पूरी भर्ती प्रक्रिया निष्पक्ष तरीके से की गई थी।
प्रक्रिया में सभी भर्ती दिशानिर्देशों का पालन किया गया था और बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (बीओजी) संस्थान की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था है। वहां से मंजूरी के बाद भर्ती प्रक्रिया हुई है। भर्ती प्रक्रिया में 71 चयन हुए हैं। संस्थान में शिक्षकों की भर्ती के लिए अब जारी रोलिंग विज्ञापन के तहत आवेदन मांगे गए हैं। इसकी अंतिम तिथि तीन सितंबर तय की गई है।