01 कितने दिन में सरल ऐप के माध्यम से OMR स्कैन किया जा सकता है ?*
👉 सरल ऐप के माध्यम से आकलन के दिन OMR स्कैन इस प्रक्रिया के अनुसार किया जाना है।
👉 कक्षा 1 से 3 परीक्षा के उपरांत 1 घंटे के अंदर स्कैनिंग की प्रक्रिया पूर्ण की जानी होगी
👉 कक्षा 4 से 8 परीक्षा के उपरांत 2 घंटे के अंदर स्कैनिंग की प्रक्रिया पूर्ण की जानी होगी
02 क्या इस बार NAT में नया सरल ऐप का उपयोग किया जाएगा?
👉 हाँ, नया सरल ऐप APK के माध्यम से उपलब्ध करवाया गया है। शिक्षकों को APK link से ऐप install करने के उपरांत यह प्रक्रिया का पालन करना होगा
👉 प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्टर्ड email ID के माध्यम से लॉगिन करें। लॉगिन ID एवं पासवर्ड शिक्षक का प्रेरणा पोर्टल पे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होगा छात्रों का डेटा जैसे की नाम एवं कक्षा का ऐप पर जाँच करना होगा।
03 सरल ऐप से OMR sean नहीं हो रहा है। क्या किया जा सकता है?
👉 ध्यान रहे की सभी तकनीकी features आपके phone में हो – स्कैन करते समय Do’s & Don’ts का पालन हो रहा हो
👉यदि फिर भी समस्या आ रही हो तो ऐप बंद करके फिर से शुरू करें
👉 यदि फिर भी समस्या आ रही हो तो किसी साथी शिक्षक का phone उपयोग करके scan प्रक्रिया पूर्ण करें।
04 मेरे फ़ोन में यह तकनीकी features है फिर भी सरल ऐप क्यों install नहीं हो रहा है?
ऐसी स्तिथि में निम्नलिखित steps follow करें:
👉 App delete करें – Phone में space clear करें
👉 Phone switch off और on कर के ऐप पुनः download करें
@अरुण कुमार मिश्र