अगस्त में छात्र व शिक्षक की कम उपस्थिति वाले प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध हुई कार्रवाई
महराजगंज जिले के विभिन्न ब्लॉकों के परिषदीय विद्यालयों में अगस्त माह में छात्र एवं शिक्षकों की की कम उपस्थिति पाए जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 23 प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया है।
अगस्त माह में हुई समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कम उपस्थिति वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निलंबित करने का निर्देश दिया था विभागीय आंकड़ों के मुताबिक छात्र व शिक्षक की उपस्थिति कम मिलने पर सिसवां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय हिमांचल छपरा के प्रधानाध्यापक लालबिहारी, हरखपुरा के प्रधानाध्यापक आनंद पांडेय, लोहेपार के प्रधानाध्यापक ध्रुव प्रसाद
गुप्ता व देविया टोला के प्रधानाध्यापक कृष्ण प्रताप नरायन को निलंबित कर दिया है। इसी प्रकार लक्ष्मीपुर ब्लॉक के पैसिया ललाइन प्रधानाध्यापक सिंह, मंगलपुर के प्रधानाध्यापक हरिश्चंद्र यादव, लक्ष्मीपुर द्वितीय की प्रधानाध्यापक शर्मिष्ठा सिंह व पिपरा सोहट के प्रधानाध्यापक इसरार अहमद को निलंबित किया गया है। पनियरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय जर्दी के प्रधानाध्यापक कृष्णदेव यादव, सौरहां के प्रधानाध्यापक विजय प्रकाश त्रिपाठी, उस्का के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार, बड़वार के प्रधानाध्यापक विपिन कुमार को एवं धानी ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक के प्रधानाध्यापक विदयालय परागपुर के प्रधानाध्यापक विमल कुमार गुप्ता को निलंबित किया गया है।
मिठौरा ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मधुबनी के प्रधानाध्यापक विजय पटेल व प्राथमिक विद्यालय सेखुई प्रथम के प्रधानाध्यापक सुदीप प्रियंका को निलंबित किया गया है। इसी प्रकार परतावल ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कुर्मी टोला के प्रधानाध्यापक विनय कुमार उपाध्याय, जमुनिया के प्रधानाध्यापक अमित कुमार, परसिया इंदरपुर की प्रधानाध्यापक सुषमा व बरेठवा के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र यादव को निलंबित किया गया है। फरेंदा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय झामट के प्रधानाध्यापक नूरी जाकिर व फरेंदा के प्रधानाध्यापक गौस आजम को एवं नौतनवां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रामगढ़वा के प्रधानाध्यापक अरविंद गुप्ता व धोरहां के प्रधानाध्यापक नीरज गौतम को निलंबित किया गया है।