लखनऊ। माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षणेतर कर्मचारियों ने योग्यता पूरी करने वाले कर्मियों को शिक्षक पद पर पदोन्नत करने की मांग की है। साथ ही अन्य मांगों को लेकर सोमवार को उप्र माध्यमिक शिक्षणेतर संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने पार्क रोड स्थित निदेशालय पर धरना-प्रदर्शन किया।
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने कहा कि संगठन की मांगों पर वर्षों से कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इससे नाराज कर्मचारियों में नाराजगी है। उन्होंने कहा कि यदि मांगों पर जल्द निर्णय नहीं हुआ तो व्यापक आंदोलन होगा। प्रदेश महामंत्री संजय पुंडीर ने कहा, सरकार कर्मचारियों के विरोध में काम कर रही है और निजीकरण को बढ़ावा दे रही है। पदाधिकारियों ने प्रदर्शन के बाद सीएम को संबोधित ज्ञापन अपर शिक्षा निदेशक सुरेंद्र तिवारी को दिया। धरने को मुकेश सिन्हा, आशादीन तिवारी, अनूप द्विवेदी, विश्राम सिंह यादव, कामता प्रसाद, दीपक त्रिपाठी, बजरंग बहादुर सिंह, सुधीर पाठक, प्रदीप अग्रवाल, अतुल श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। ब्यूरो