पटना। राज्य के सभी 29 हजार सरकारी मिडिल स्कूलों में 6ठी से 8वीं कक्षा के 31,982 शिक्षकों की बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से होने वाली नियुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा सभी 38 जिलों को पद बांटे गये हैं । अब जिलों नियुक्ति की भांति ही 6ठी से 8वीं कक्षा के शिक्षकों की नियुक्ति में भी महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण मिलेगा। 6ठी से 8वीं कक्षा के शिक्षकों नियुक्ति पहली बार बिहार लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा के आधार पर होगी। प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार के हस्ताक्षर से सभी 38 जिलों को पद आवंटित करते
29 हजार मिडिल स्कूलों में होगी द्वारा तीन दिनों 31,982 शिक्षकों की बहाली सभी 38 जिलों को बांटे गये पद के अंदर रोस्टर क्लियरेंस की कार्रवाई की जायेगी। 1ली तीन दिनों में होगा रोस्टर क्लियरेंस से 5वीं कक्षा के सर्वाधिक 1,552 पद गया में, चौथे शिक्षकों की नम्बर पर पटना को मिले 1,269 पद