लखनऊ : 18,381 परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों, कंपोजिट विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बनाई जाएगी। यहां विद्यार्थियों को रोचक ढंग से ग्राफ व चित्रों के माध्यम से पाठ पढ़ाया जाएगा। वहीं 2,09863 शिक्षकों को टैबलेट भी दिए जाएंगे। प्रत्येक ब्लाक संसाधन | केंद्र (बीआरसी) पर इनफार्मेशन – कम्युनिकेशन टेक्नोलाजी (आइसीटी) लैब की भी स्थापना की जाएगी। शिक्षक दिवस (पांच सिंतबर ) पर राज्य अध्यापक पुरस्कार सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी इन योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा दीपक कुमार की ओर से सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे स्कूल जहाँ पर स्मार्ट क्लास, प्रत्येक बीआरसी पर आइसीटी लैब और परिषदीय स्कूलों के जिन शिक्षकों को टैबलेट बांटे जाने हैं, उसकी तैयारियां पूरी कर ली जाए।